महाविद्यालय भवन निर्माण से निकाली मिट्टी एनएच 154 ए पर फैंकी,बना दलदल.

रोजाना24,चम्बा :भरमौर मुख्यालय में आज सुबह रोजमर्रा के कार्यों के लिए निकले लोगों व स्कूली बच्चों को उस वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब सावनपुर नामक स्थान से लेकर पुराना बस अड्डा तक के सड़क मार्ग दलदल से भरा दिखा.दलदल भरे सड़क मार्ग पर पैदल चलना तो दूर गाड़ी चलना भी मुश्किल हो रहा था.पूरे सड़क मार्ग पर कीचड़ भरा होने के कारण वाहनों के चलने से पैदल लोगों के ऊपर यह कीचड़ गिर रहा था.

लोगों न बताया कि राजकीय महाविद्यालय भरमौर के निर्माण कार्य में जुटे वाहन मिट्टी को सड़क मार्ग पर गिरा रहे हैं.जिस कारण यह समस्या उत्पन हुई है.

गौरतलब है कि महाविद्यालय निर्माण के दौरान निकल रही मट्टी को ऐसे स्थान पर फैंका जा रहा है जोकि मक डिस्पोजल साईट नहीं है.वहीं इस मलबे के कारण लोगों की कृषि योग्य भूमि को भी नुक्सान पहुंच रहा है.निर्माण कार्य में जुटे ठेकेदार ने अपने लाभ के लिए लोगों को परेशानी में डाल दिया है.

प्रशासन ने इस संदर्भ में अभी तक कोई निर्णय नहीं दिया है जो भविष्य में लोगों को ऐसी समस्या से राहत दिलाने की आशा दिलाता हो.