रोजाना24,चम्बा :भरमौर खेल जोन के अंतर्गत रावमापा चन्हौता में खेली जा रही अंडर 19 आयु वर्ग के स्कूली लड़कों की खेल प्रतियोगिता में इस समय 25 स्कूलों के 325 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.उच्च शिक्षा उपनिदेशक चम्बा देवेन्द्र पाल ने खेल प्रतियोगिताएं करवाने की जिम्मेदारी 33 ओएसडी पीईटी व डीईपी को सौंपी थी.उपशिक्षा निदेशक के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए 21 ओएसडी प्रतियोगिता में अपनी ड्यूटी पर ही नहीं पहुंचे.जबकि प्रतियोगिता के संचालन का कार्य भार अब 12 खेल निर्णायको के ऊपर आ गया है.
ड्यूटी से अनुपस्थित इन अध्यापकों के बारे में जब जोनल प्रभारी यशपाल नांगला से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अनुपस्थित अध्यापकों की सूचि उच्च शिक्षा उप निदेशक चम्बा देवेन्दर पाल को भेजी जा रही है.उन्होंने कहा कि अनुपस्थित ओएसडी के कारण टूर्नामेंट करवाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं.
उधर इस बारे में उच्च शिक्षा उप निदेशक चम्बा देवेन्द्र पाल ने कहा कि उनके पास अनुपस्थित इन ओएसडी की सूचि नहीं पहुंची है लेकिन मामले की सूचना पहुंच चुकी है.उन्होंने कहा कि जो अध्यापक टूर्नामेंट ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं उन सबको कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा.लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों पर कार्यवाही की जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पूर्व अंडर 14 व 19 स्कूली लड़कियों के टूर्नामेंट के दौरान भी बहुत से स्कूलों ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नहीं भेजा था.जिस पर भी उच्च शिक्षा उप निदेशक ने कार्यवाही करने की बात कही थी लेकिन अब तक उन पर कार्यवाही नहीं हुई.इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि अनुपस्थित स्कूलों की सूचि उन्हें मिली है जिस कारण उन स्कूलों को नोटिस नहीं जा पाए हैं.उन्होंने कहा कि जोन प्रभारी को टूर्नामेंट में भाग न लेने वाले स्कूलों व उनमें ड्यूटी न करने वाले अध्यापकों पर आवश्य कार्य वाही की जाएगी.उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में ड्यूटी देने वाले अध्यापकों पर ज्यादा कार्य बोझ न हो इसलिए जिला में खेल जोन की संख्या बढ़ाई गई है.इसके बावजूद अगर अध्यापक बच्चों को खेलों से अलग रखते या स्वयं खेल प्रतियोगिताओं से अनुपस्थित रहते हैं तो यह गम्भीर मामला है जिसमें रियायत नहीं की जाएगी.
यह अध्यापक हैं प्रतियोगिता ड्यूटी में अनुपस्थित खणी स्कूल से हुक्म सिंह,करियां से मोहिंदर सिंह,लुड्डू से राकेश कुमार,वाला से सुरेंद्र कुमार,रावल से विजय कुमार,थुलेल से करतार सिंह,कुठेड़.से राज कुमार,कूंर से प्रेम कुमार,चकलू से कमल टंडन,रायपुर से गणेश कुमार,गोला से वृजलाल,गैहरा से प्रवीण कुमार,औरा से जोगिन्दर कुमार,गरौंडी से तिलक सिंह,कन्या रावमापा भरमौर से गगरेश कुमार,बतोट से करनाल सिंह,रणुहकोठी से कमल कुमार,कन्या वरिष्ठ पाठशाला से यशपाल राणा,सहली से विजय कुमार,जैंतरा से ओम प्रकाश व अगाहर स्कूल से मलातु राम अनुपस्थित रहे.
अब देखना यह है कि विभाग कार्यवाही के नाम पर मात्र गुर्राता ही है या कोई कार्यवाही करने की हिम्मत भी रखता है.