Site icon रोजाना 24

वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के जिले में एनएसयूआई को पोषित करेंगे अविनाश शर्मा .

रोजाना24,चम्बा : अविनाश शर्मा को वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के जिला की छात्र राजनीति की जिम्मेदारी सौंपी गई है.प्रदेश छात्र राजनीति में सक्रिय एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा को एनएसयू टआई की राष्ट्रीय कमेटी ने हमीरपुर जिला का प्रभारी का पदभार सौंपा है.संगठन के राष्ट्रीय सचिव अनुशेष शर्मा ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी करके हुए प्रदेश के तीन छात्र नेताओं को तीन जिलों का प्रभारी बनाया गया है.जिसमें अविनाश शर्मा को हमीरपुर,एनएसयूआई की राष्ट्रीय कमेटी सदस्य उत्तर सिंह को लहौल स्पीति व प्रतीक शर्मा को किन्नौर जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया है.संगठन सचिव ने तीनों को इन जिलों में एनएसयूआई को मजबूत बनाने की कमान सौंपी है.

अविनाश शर्मा ने कहा कि संगठन ने उन्हें अब एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला में वे एनएसयूआई को मजबूत करेंगे.उन्होंने कहा कि यूं तो संगठन पूरे प्रदेश में एनएसयूआई को मजबूत बनाने में जुटा है लेकिन अब विशेष जिला का उत्तरदायित्व भी उन्हें सौंपा गया है तो वे इसे भी जिम्मेदारी से पूरा करेंगे.

अविनाश शर्मा चम्बा जिला के छतराड़ी गांव से सम्बन्ध रखते हैं.संगठन में अतिरिक्त उत्तरदायित्व के बाद से उनके घर पर बधाई संदेश देने वालों का तांता लग गया है.

Exit mobile version