Site icon रोजाना 24

पीठ ही टैक्सी,पीठ ही पिकअप,पीठ ही एम्बूलैंस है यहां !

रोजाना24,चम्बा : सामान ही नहीं मरीजों को भी पीठ पर ढोने के लिए मजबूर हैं दुर्गेठी पंचायत के लोग.

एक ही पंचायत में दो तरह की परिस्थितियों में रहते हैं ग्राम पंचायत दुर्गेठी के लोग.इस पंचायत के भाग के लोगों को राष्ट्रीय राज मार्ग 154 ए सुविधा प्राप्त है जबकि इसके तीन किमी दूर ऊपर दूसरे हिस्से में रहने वाले लोगों को सुरक्षित पैदल मार्ग भी नहीं हैं.सड़क मार्ग से वंचित पंचायत के हाट वार्ड के लोग सबसे ज्यादा परेशानी में हैं.यह वार्ड  मुख्य राज मार्ग से करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित है.सड़क के अभाव में ग्रामीणों को खाद्य सामग्री तो पीठ पर लाद कर ले जानी पड़ती ही है लेकिन गांव में किसी मरीज,घायल अथवा गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुंचाने में जो समस्याएं पेश आती हैं उनका दर्द यही जानते हैं.गत दिवस हाट गांव के 80 वर्षीय जुधो राम को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर गांव के युवाओं ने पीठ पर उठाकर ढकोग से तीन किमी की सीधी चढ़ाई चढ़कर हाट गांव तक पहुंचाया.लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण के नाम पर उन्हें बार बार ठगा जा रहा है.

गौरतलब है कि सड़क मार्ग की मांग पूरा न होते देख ग्रामीणों ने इन लोस चुनावों का बहिष्कार करने का भी एलान किया था.लेकिन जिला भाजयुमो महामंत्री अनिल शर्मा ने उस वक्त पार्टी की जिम्मेदारी सम्भालते हुए चुनाव के बाद तीन माह में कार्य आरम्भ करवाने का भरोसा दिलवाया था.उस दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा ने मोबाइल कॉल करके लोगों को चुनाव के तुरंत बाद सड़क मार्ग बनवाने का वायदा किया था.लेकिन चुनाव हुए तीसरा माह होने को है जबकि सड़क निर्माण कार्य शुरू होने का कोई नामोनिशान तक नहीं है.

उधर इस बारे में लो नि वि सहायक अभियंता जयचंद ठाकुर ने कहा कि हाट गांव को जोड़ने के लिए सड़क मार्ग की सभी औपचारिकताएं पूरी हैं लेकिन घुड़ैठ गांव के लोगों की कुछ भूमि सड़क मार्ग मैं आ रही है.अगर इस भूमि को लोनिवि के नाम किया जाता है तो सड़क मार्ग का कार्य शुरू किया जा सकता है.उन्होंने भूमि मालिकों से आग्रह किया कि वे सड़क मार्ग के लिए आवश्यक भूमि विभाग को सौंपें ताकि दुर्गेठी पंचायत की लाईफ लाइन साबित होने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके.

Exit mobile version