जनजातीय क्षेत्र की इस पंचायत तीन शिलान्यास व दो उद्घाटन.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर पाँगी विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुन्दाह को सरकार की ओर से पांच विकास कार्यों के तोहफे प्रदान किए गए.जिसमें से वन्य प्राणी विभाग की ओर से 15 लाख की लागत से बने ‘ट्रैकर हट’ का स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने लोकार्पण कर दिया.इस ट्रैकर हट में दो सैट पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है.इस दौरान विधायक ने 70वें वन महोत्सव का भी शुभारम्भ किया.उन्होंने कहा कि इस वर्ष इस वन मंडल की 439.5 हैक्टेयर भूमि में विभिन्न प्रजाति के 4.64 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया है.जिसमें से 40 प्रतिशत पौधे इसी मानसून में रोपे जाएंगे.

तुन्दाह पंचायत में ही 27 लाख रुपये की लागत से राजकीय माध्यमिक पाठशाला भवन,90 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले रावमापा मांधा के विज्ञान प्रयोगशाला भवन,35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बन्नी मंदिर के पास शौचालय,स्नानगार युक्त दो कमरों व सामुदायिक हाल युक्त भवन का शिलान्यास भी किया गया.

इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत तुन्दाह में हिप्र गृहणी सुविधा योजना के तहत 164 घरेलु गैस चूल्हे भी वितरित किए.

इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पृथी पाल सिंह,अधिशाषी अभियंता लोनिवि इंद्र सिह उत्तम,वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे.