रोजाना24,चम्बा : प्रदेश में 25 लाख पौधे रोपने के लक्ष्य को पूरा करने में स्नोवैली छतरड़ी के युवाओं ने भी दिया सहयोग.
प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष पांच दिन में 25 लाख पौधे रोपने का जो लक्ष्य रखा गया है उसे पूरा करने के लिए हर वन मंडल के अंतर्गत वन विभाग स्थानीय लोगों व स्कूली छात्रों के सहयोग से पौधरोपण के अभियान में जुटे हुए हैं.इस कड़ी में स्नो वैली छतराड़ी व वन विभाग ने मिल कर आज छतराड़ी गाव के साथ लगती खाली भूमि में देवदार क दो सौ पौधे रोपे.स्नो वैली छतराड़ी के प्रतिनिधि अविनाश शर्मा ने कहा कि संगठन सदस्य इन पौधों की देखरेख भी करेंगे.उन्होंने कहा कि इससे पूर्व इस संगठन के सदस्यों ने पेय जल स्रोतों की भी सफाई की.उनहोंने ग्रामीणों से अपील की कि बरसात के दौरान बहुत से मच्छर मक्खियां.पैदा हो जाती हैं जोकि मलेरिया,हैजा व अन्य कई प्रकार की बीमारियों का कारण बनती हैं इसलिए संगठन सदस्य हर वर्ष प्राकृतिक पेयजल भंडारों व उसके आसपास सफाई अभियान चलाते हैं.इस दौरान फारेस्ट गार्ड विशाल,जयपाल,पुष्प स्नो वैली छतराड़ी सदस्य अविनाश गोगु , पंकज, सौरभ, शबनम, दर्पण, आयुष, विशाल, ईशान, आदर्श, रितेश, रितिक, साहिल, निशु, आयु, गुगलु, अरमान, सागर, आदि मौजूद रहे !