Site icon रोजाना 24

'बड़ग्राम' जहां पहुंचने के लिए तेज बहाव वाले नाले को दो डंडों पर चलकर पार करना पड़ता है !

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्राम पंचायत के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.भरमौर मुख्यालय से करीब 26 किमी दूर बड़ग्राम पंचायत के लोगों के लिए बस सेवा तो दूर सुरक्षित पैदल मार्ग भी मयस्सर नहीं है.पंचायत तक पहुंचने के लिए पलाणी नामक स्थान पर एक नाले को पार करना पड़ता है.सामान्य तौर पर इस नाले का पानी सड़क के नीचे चट्टानों के सुराखों से गुजर जाता है लेकिन बरसात में नाले के बढ़े हुए जल को निकलने के लिए यह सुराख छोटे पड़ जाते हैं जिस कारण पानी सड़क के ऊपर से होकर बहने लगता है.जिस कारण लोगों का सड़क पर से गुजरना नामुमकिन हो जाता है.लोगों ने पेड़ों के तने का पुल बनाकर इसके ऊपर से नाला पार करने की व्यवस्था की है.लेकिन यह कामचलाऊ पुल जोखिम भरा है.कई बार लोग इससे गिरकर बहने से तो बच गए लेकिन उन्हें चोटें आई हैं.जबकि डंडों से बने पुल को पार करते वक्त उनका सामान व जूते नाले बह जाना सामान्य बात है.

अच्छे भले लोगों को नाला पार करने में इतनी दिक्तों का सामना करना पड़ता है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों,वृद्धों व बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए क्या क्या करना पड़ता होगा.इस समय लोगों को नाला पार करने के लिए एकत्रित होकर एक दूसरे को सहारा देना पड रहा है.ग्राामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत को सड़क सेवा से जोड़ने के लिए पलाणी नाला नामक स्थान पर एक पुल का निर्माण पिछले सात वर्षों से किया जा रहा है.लेकिन इस पुल का निर्माण कार्य अक्सर बंद रहता है जिस कारण लोगों को सरकार की धीमी गति से पुल निर्माण की प्रक्रिया से चिढ़ हो गई है.गौरतलब है कि इस पंचायत के कई युवक सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाए.

उधर विभागीय अधिकारियों की माने तो ठेकेदार पुल का निर्माण कार्य छोड़कर भाग गया है जिस करण लोनिवि पुल निर्माण के लिए दोबारा से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर रहा है.

Exit mobile version