रोजाना24,चम्बा : बरसात उतरते ही प्रदेश में पौधरोपण अभियान शुरू हो जाता है.मौसम के बिगड़ते संतुलन पर्यावरण की रक्षा के लिए धरती पर पेेेड़ों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता हैै.जिसके लिए सरकार ने इस वर्ष प्रदेश में 25 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है.जिसमें से भरमौर वन मंडल में 50 हैक्टेयर भूमि में 55 हजार पौधे रोपे जाएंगे.इस वन मंडल में आज 20 से 24 जुलाई तक 5 दिन का वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 55 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत वन मण्डल भरमौर मे आज सियूर , पुलन,गाँव भरमौर रेंज, सठली, सिलपडी, घटोर,सवाई रेंज, सुटकर , डिप, बजोल त्रिहटा रेंज मे पौधा रोपण कार्य क्रम किया गया।जिसमें स्कूली छात्र छात्रों,महिला मण्डल, युवक मण्डल व स्थानीय जनता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी रामलोक ठाकुर ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सब लोगों का सहयोग आवश्यक है.पेड़ पौधे रोपना व उनकी देखभाल करना केवल वन विभाग की ही नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है.वन सम्पदा को निजि सम्पदा की तरह महसूस करने की आवश्यकता है.अन्यथा हम आने वाली अपनी ही पीढ़ी को बंजर जमीनों की वसीयत थमा जाएंगे.