Site icon रोजाना 24

अनुशासन व खेल भावना से खेल प्रतियोगिता करवाने के लिए खिलाड़ियों व अध्यापकों का धन्यवाद – विनोद कुमार

रोजाना24,चम्बा : जोनल प्रतियोगिता को अनुशासित ढंग से पूरा करने पर मेजबान रावमापा प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों व अध्यापकों का किया धन्यवाद.

रावमापा होली में अंडर 19 आयु वर्ग की स्कूली छात्राओं की चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया.समापन दिवस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए.प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया.

इस दौरान मेजबान रावमापा होली के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अधिक से अधिक कन्याओं को खेल प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से जोन स्तर पर स्कूली छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिताएं शुरू की हैं.इससे पूर्व यह प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर ही आयोजित की जाती थी जिस कारण बहुत कम छात्राओं को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिल पाता था.उन्होंने कहा कि आज भविष्य संवाराने के लिए नौकरी व व्यवसाय के अलावा खेल भी एक बड़े विकल्प के रूप में सामने आया है.उन्होंने नई उड़न परी हिमादास का उदाहरण देते हुए कहा कि हिमादास ने इसी माह पंद्रह दिनों में 04 अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया है.प्रतियोगिता में जिला क्रीड़ा समिति के उपाध्यक्ष प्यार सिंह चाढ़क,जोनल प्रतियोगिता प्रभारी यशपाल नांगला सहित विभिन्न खेलों के प्रभारियों के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया.

Exit mobile version