Site icon रोजाना 24

अब चम्बा में भी हो सकेगी दंत सर्जरी व इम्पलांट.

रोजाना24,चम्बा :  चम्बा शहर के भरमौर चौक में ”हेल्थ डेंटल ” नाम से  बहु-विशेषज्ञ डेंटल क्लिनिक का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि डॉक्टर विनोद शर्मा चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल चम्बा ने किया Iआधुनिक तकनीक से लैस दंत चिकित्सा सुविधा  प्रदान करने वाला यह जिला का पहला दंत चिकित्सा केेंद्र है.इस दंतशल्य क्लीनिक को ऑर्थोडेंटिक विशेषज्ञ  डॉक्टर अमित शर्मा चलाएंगे. डॉ अमित शर्मा ने बताया कि आर्थोडान्टिक्स चिकित्सा द्वारा टेढ़े और धंसे हुए दांतों की समस्या,दांतों का ज्यादा बाहर निकलना या अन्दर दबे रहना,जबडों का गलत स्थिति में होना या जबडों के जोड़ की अन्य बीमारियों का इलाज ब्रेसेस (तार) एडवांस  इम्प्लांट ऑर्थोडेंटिक तकनीक से अब चम्बा शहर में ही हेल्थ- डेंटल बहुशल्य चिकित्सा क्लिनिक में हो सकेगी.  जनजातीय क्षेत्र  भरमौर के सवाई (गरोला) गांव के  रहने वाले डॉक्टर अमित शर्मा हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस से एम०डी ०एस० (ऑर्थोडेंटिक्स) हैं.वे डेंटल कॉलेज पौंटा साहब में रेजिडेंट डेंटल सर्जन के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अब वे चम्बा में दंत चिकित्सा में अपनी विशेज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे.

क्लीनिक के शुभारम्भ पर पहले दिन उन्होंने लोगों की निशुल्क दंत जांच की.इस अवसर पर डॉ० शिव दयाल शर्मा  प्रिंसिपल  स्नातकोत्तर कॉलेज चम्बा,डेंटल सर्जन डॉ ०केशव शर्मा,डॉ० रुचिका,डॉ विक्रम,शिव कुमार ठाकुर,सुरिंदर शर्मा,सुरेश कुमार,रेखा शर्मा, महिला आई ० टी० आई० चम्बा के प्रधानाचार्य विपन शर्मा व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

Exit mobile version