Site icon रोजाना 24

भरमौर में प्राकृतिक आपदा राहत राशी आबंटन में भी हुआ भेदभाव – ठाकुर सिंह भरमौरी.

रोजाना24,चम्बा : पूर्व वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुुर सिंह भरमौरी ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से भरमौर पांगी विस क्षेत्र के विधायक व स्थानीय प्रशासन पर हमला बोला है.उन्होंने कहा कि सामुदायिक अस्पताल भरमौर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है.जिस कारण क्षेत्र के मरीजों को चम्बा रैफर किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि अस्पताल की टैस्ट लैब में पूरे टैस्ट नहीं किए जा रहे.प्राथमीक चिकित्सा केंद्र गरोला,मान्धाता,चूड़ी,धरवाला,किलाड़,धरवास,सेतु व पुर्थी में पैरा मैडिकल स्टाफ की भारी कमी है.

उन्होंने कहा कि भरमौर प्रशासन स्थानीय विधायक के इशारे पर काम कर रहा है.सर्दियों में प्राकृतिक आपदा से हुए नुक्सान की राहत राशी के आबंटन में भाई भतीजावाद किया गया है.केवल विधायक के करीबियों को ही राहत पहुंचाई गई जबकि बाकि पीड़ित परिवार आज भी राहत राशी मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस विस क्षेत्र में एडीएम की अनुमति व रिलीवर के बिना कर्मचारियों के स्थानान्तरण कर दिए गए हैं जिस कारण क्षेत्र के कार्यालय खाली हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि सिंचाई एव दन स्वास्थय विभाग दूषित पेयजल मुहैया करवा रहा है जिस कारण लोग बीमार हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.अगर सरकार ने भरमौर क्षेत्र के सुधार पर ध्यान न दिया तो वे सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

उधर इस बारे में स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि केवल भरमौर अस्पताल में ही इस समय इतने अधिक चिकित्सक हैं जितने कांग्रेस कार्यकाल में पूरे स्वास्थ्य खंड के स्वास्थ्य केंद्रों पर होते थे.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खाली पदों को भरने के लिए खाली पदों पर नई नियुक्तियां कर युवाओं को रोजगार दे रही है.उन्होंने कहा कि भरमौरी को अपने कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार,भाई भतीजावाद,बेरोजगारी,पेयजल समस्याएं शायद भूल गई हैं.उन्होंने प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने व उनकी सुविधा के लिए कार्य करता है.और सरकार लोगों की सुख सुविधा के लिए ही बनी है. और सरकार बहुत अच्छी तरह से कार्य कर रही है.

Exit mobile version