प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज खेलों की फाईनल मुकाबले खेले गए .वॉली बाल प्रतियोगिता में रावमापा खणी ने रावमापा होली को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया.बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में रावमापा मांधा ने रावमापा भरमौर को हराया,खो खो का फाइनल रावमापा चूड़ी के खिलाड़ियों ने रावमापा कुठेड़ को हरा कर जीता.वहीं कबड्डी के मुकाबले में शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल की टीम ने सबको चौंकाते हुए जीत हासिल की फाइनल मुकाबले में उन्होंने रावमापा होली को पटखनी दे दी.
शतरंज प्रतियोगिता में डीएवी भरमौर ने रावमापा गैहरा को हराया.कुश्ती के मुकाबले में रावमापा कुठेड़ पहले स्थान पर व श्री जय कृष्ण गिरि पब्लिक हाई स्कूल दूसरे स्थान पर रहा.100 मीटर दौड़ में रावमापा होली का धावक शगुन प्रथम व रावमापा बतोट का दीपक कुमार दूसरे स्थान पर रहा.200 मीटर दौड़ में राउवि शठली का रोहित प्रथम व रावमापा होली का शगुन दूसरे स्थान पर रहा.400 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में रावमापा बतोट का धावक शिवम ठाकुर प्रथम व शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल भरमौर का दीक्षित दूसरे स्थान पर रहा.600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में राउवि चूड़ी का पंकज कुमार प्रथम व रावमापा भरमौर का गोनिक सान्याल दूसरे स्थान पर रहा.
शॉटपुट मुकाबले में राउवि घरेड़ का सौरभ चौहान प्रथम व डीएवी का ऋषभ दूसरे स्थान पर रहा.डिस्क थ्रो में डीएवी का ऋषभ प्रथम व रावमापा गरोला का विशाल भारद्वाज दूसरे स्थान पर रहा.
मेजबान रावमापा भरमौर को मार्च पास्ट की ट्रॉफी से ही संतोष करना पड़ा.
गौरतलब है कि प्रतियोगिता में ऐसे स्कूलों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा जिनके पास अभ्यास के लिए अच्छे खेल मैदान भी नहीं हैं.
विजेता खिलाड़ियों व टीमों को मुख्या तिथि ने ट्रॉफी व मैडल पहना कर सम्मानित किया.इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले कहा जाता था कि पढ़ाई लिखाई से ही उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है लेकिन अब जमाना बदल गया है विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरीकॉम, विजेंद्र,क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी,विराट कोहली,बैडमिन्टन चैम्पियन सायना नेहवाल व पीवी संधू,कुश्ती में सुशील कुमार,गीता फोगाट जैसे नाम आज हर किसी की जुबान पर हैं.उन्होंने कहा कि खेलों ने व्यवसायिक रूप धारण कर लिया है और सरकार भी खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है.
इस दौरान मेजबान स्कूल रावमापा भरमौर के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अनुशासन व खेल भावना प्रदर्शित करने के लिए सराहना की.उन्होंने कहा कि ऐसे सफल आयोजन में विभिन्न स्कूलों से आए खेल प्रशिक्षकों व अन्य स्टाफ का भी बड़ा योगदान रहा है.इस मौके पर रावमापा खणी के प्रधानाचार्य कुलदीप ठाकुर खेल प्रशिक्षक यशपाल नांगला सहित निर्णायक दल के अध्यापक भी मौजूद रहे.
प्रतियोगिता के बाद विजयी टीमें व खिलाड़ी विजयघोष के नारे लगाते हुए अपने अपने घरों को लौट गए.