Site icon रोजाना 24

आखिर फाइनल में हार गई राउवि चूड़ी की मजबूत टीम.

रोजाना24,चम्बा : रावमापा कुठेड़ ने जीती अंडर 14 आयु वर्ग की खो खो की ट्रॉफी.

भरमौर में चल रही अंडर 14 आयु वर्ग की क्षेत्रीय स्कूली लड़कों की खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन की खेल प्रतियोगिताएं वर्षा के कारण प्रभावित हुईं.

आज हुए मुकाबलों में खो खो का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें रावमापा कुठेड़ की टीम ने राउवि चूड़ी की टीम को हरा कर प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है.

वहीं कबड्डी मुकाबलों के सेमीफाइनल में रावमापा होली ने रावमापा बतोट को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.जबकि शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल की टीम ने रावमापा रणुहकोठी की टीम को हरा कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया है.

बैडमिंटन प्रतियोगिता में दियोल को हरा कर मां धा की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है जबकि राउवि शठली ने शिवालिक पब्लिक स्कूल की टीम को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

जबकि वॉलीबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें रावमापा भरमौर ने रावमापा गरोला को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि रावमापा होली ने शिवालिक पब्लिक स्कूल को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया.वहीं रावमाप खणी ने रावमापा चन्हौता को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.डीएवी स्कूल ने जय कृष्ण गिरि पब्लिक स्कूल की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

वॉलीबाल का पहला सेमीफाइनल मैच रावमापा भरमौर व रावमापा खणी के बीच खेला जा रहा है जोकि कम रोशनी के कारण रोक दिया गया है यह मैच अब कल सुबह 10 जुलाई को होगा.जबकि दूसरा मैच डीएवी स्कूल व रावमापा होली के बीच खेला जाएगा.

प्रतियोगिता आयोजक स्कूल भरमौर के खेल प्रशिक्षक यशपाल नांगला ने कहा कि शेष मुकाबले कल सुबह ही करवाए जा सके गेम.उन्होंने कहा कि खेलों के अलावा एथलेटिक्स के फाइनल मुकाबले भी कल सुबह ही खेले जाएंगे.

कल प्रतियोगिता का अंतिम दिन है इस दिन विजयी खिलाड़ियों व टीमों को ईनाम भी दिए जाएंगे.

Exit mobile version