Site icon रोजाना 24

76 लाख रुपये से निर्मित होगा राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल भवन .

रोजाना24,चम्बा : स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने रखी 10 बिस्तरों वाले अस्पताल की आधारशिला। जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के मुख्यालय में 76 लाख रुपए की अनुमानित धनराशि से निर्मित होने वाले 10 बिस्तरों के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल   भरमौर की प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य  एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद ,चिकित्सा शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री विपिन सिंह परमार ने आधारशिला रखी जिससे इस क्षेत्र के 50 हजार के करीब की आबादी को लाभ प्राप्त होगा इस अस्पताल भवन के निर्मित होने के बाद तीन विशेषज्ञ चिकित्सक काम करेंगे जिसमें शल्य चिकित्सक पंचकर्म चिकित्सक व महिला रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे.इस दौरान आयोजित बहु विशेषज्ञता चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नस्य कर्म एवं मर्म चिकित्सा का भी प्रयोग किया गया. इस मौके पर भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विक्रम सिंह ज रियाल व भाजपा जिलाध्यक्ष डीएस ठाकुर ने आयुर्वेदिक अस्पताल  के भवन की आधारशिला रखने के लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है वर्ष 1950 से पहले पूरे भारतवर्ष में इसी पद्धति से लोगों का उपचार किया जाता था इस पद्धति को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार भी कृतसंकल्प है माननीय प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशों के अनुसार पूरे भारतवर्ष में 21 जून को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया जाता है जो की आयुर्वेद का अभिन्न अंग है इस चिकित्सा पद्धति का मुख्य उद्देश्य रोगों के उपचार के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य की भी रक्षा करना है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अगुवाई में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हर उप मंडल  स्तर पर नेशनल आयुष मिशन (नाम) के तहत 50 बिस्तर वाले अस्पताल खोलने की योजना पर कार्य किया जा रहा है

इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी रामलोक राव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर    वाई डी शर्मा  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह,उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल गर्ग भी मौजूद रहे.

Exit mobile version