Site icon रोजाना 24

प्री जनमंच में जल रहा है उम्मीद का दीया,जनमंच में हल होंगी सब समस्याएं ?

 रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुन्दाह में आयोजित  प्री जनमंच कार्यक्रम के दौरान 40 मामलों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 35 मांगे व पांच शिकायतों की आवेदन पत्र प्राप्त हुए।  जिने  मौके पर मौजूद अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने संबंधित विभागों को आवश्यक  कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।कार्यक्रम के दौरान बिजली पानी  सड़क शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े हुए मामले प्रस्तुत किए गए जिन्हें ई समाधान वेब पोर्टल पर समाधान के लिए अपलोड किया गया.राजस्व विभाग द्वारा 3 इंतकाल मौके पर करवाए तथा 85 परिवार नकल व विभिन्न प्रकार के 80 प्रमाण  पत्र जारी किए गए जिनमें पांच बी पी एल प्रमाण पत्र भी  प्रदान  किए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 7आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं और एक परिवार के आश्रित को रिलीफ फंड के तहत राहत राशी भी मंजूर की गई. शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों का  निरीक्षण किया गया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की। इस मोके पर पंचायत प्रधान तिलक राज सहित ग्रामीणों व तमाम विभागों के अधिकारी गण भी मौजूद रहे।

 इसी दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता  करते हुए  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह ने कहा कि लोगों को घर द्वार पर उनकी समस्याओं का निवारण प्री जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से भी किया जा रहा है ताकि लोगों के धन व समय की बचत हो सके।इस मौके पर उन्होंने लोगों को बताया कि तुन्दाह-चेली पेयजल योजना  का कार्य प्रगति पर है इस योजना पर 75 लाख रुपय की धनराशि खर्च की जा रही है.82 लाख रुपए की गुआड़-तुन्दाह उठाऊ पेयजल योजना की टेंडर प्रक्रिया चल रही है.उन्होंने बताया कि तरेला से चुलाड़ मोटर योग्य रोड पर 7 करोड़ 67 लाख की धनराशि से माग॔ चौड़ा करने का कार्य भी शीघ्र आरंभ किया जा रहा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस मार्ग के चौड़ा करने के लिए जमीन को विभाग के नाम हस्तांतरित करें।प्रधानमंत्री किसान समान  सम्मान योजना के तहत तुनदाह ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति कर ली गई है।

Exit mobile version