रोजाना24,चम्बा : कहते हैं कड़ी मेहनत से हर मुश्किल हल की जा सकती है और हर मुकाम पाया जा सकता है.लेकिन भरमौर क्षेत्र के चुह्णू राम की मेहनत ही उनके लिए परेशानी का सबब बन गई है .वाकया ग्राम पंचायत पूलन से जुड़़ा हुआ है.पंचायत में आज प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था.तहसीलदार केशव राम लोगों की समस्याएं सुन रहेे थे इसी दौरान 80 वर्षीय चूह्णू राम उनके सामने आधार कार्ड की समस्या लेकर पहुंचे तहसीदार ने कहा कि आधार कार्ड बनवाने के लिए उन्हें लोकमित्र केन्द्र पर जाना चाहिए.जिस पर चुह्णू राम ने जो कहा उसका जबाव किसीसे देता न बना.चुह्णू राम ने कहा कि वे कई सालों से जगह जगह आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रयास कर चुके हैं लेकिन हर जगह से उन्हें निराश होकर लौटना पड़़ा है.उन्होंने कहा कि रोजी रोटी के लिए दिन रात खेतों व अन्य स्थानो में मेहनत करते हुए उनकी अंगुलियों के निशान मिट गए हैं.जिस कारण कोई भी उनका आधार कार्ड नहीं बना रहा.बिना आधार कार्ड के वे जनकल्याण से जुड़ी कई योजनाओं से वंचित रह रहे हैंं.
उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत ने उनके आधार पर पानी फेर दिया है.फिंगर प्रिंट के लिए अगर वे काम करना बंद कर दें तो रोजी रोटी चलाना मुश्किल हो जाएगा.अब चुह्णु राम का आधार कार्ड कैसे बनेगा इस सवाल का जबाव प्री जनमंच में अनसुलझा ही रह गया बहरहाल उन्हें एक बार फिर से प्रयास करने को कहा गया है.