Site icon रोजाना 24

खेल टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही छात्राओं का वाहन पलटा !

रोजाना24,चम्बा :अंडर 14 आयु वर्ग की लड़कियों की खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही रावमापा कन्या का वाहन कू्ंर बस अड्डा से पीछे कियूला नामक स्थान पर पलट गया.घटना में सभी छात्राएं सुरक्षित हैं.

प्राप्त जानकारी अनुसार कल 29 जून 2019 को रावमापा कूंर में अंडर 14 आयु वर्ग की लड़कियों की क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो रही हैं.जिसमें भाग लेने के लिए कन्या रावमापा भरमौर की 12 छात्राएं भी एक टैक्सी परमिट वाहन संख्या एचपी 01-सी-0721 में सवार होकर जा रही थीं.कूंर बस अड्डा से करीब 200 पीछे तीखी चढ़ाई व ऊबड़खाबड़ सड़क पर वाहन चढ़ नहीं पा रहा था.जिस कारण छात्राओं के साथ गई अध्यापिका चम्पा देवी ने कहा कि उन्हें कुछ अनहोनी की सम्भावना लग रही थी जिसके चलते उन्होंने छात्राओं को वाहन से उतार लिया.जिसके बाद चालक ने वाहन को सड़क की चढ़ाई करने का प्रयास किया तो वाहन पलट गया.

घटना स्थल पर बहुत से ग्रामीण एकत्रित हो गए जिन्होंने लोनिवि पर सड़क को बदहाल करने का आरोप लगाया.पंचायत के उप प्रधान सतीश कुमार ने कहा कि कूंर के लिए बनाई गई सड़क बेहद खराब स्थिति में है.इस स्थान के आस पास अब तक करीब पांच वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन विभाग ने अब तक इस मार्ग को सुरक्षित तरीके से नहीं बनाया.उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग की बदहाली के बारे में वे जिला प्रशासन को भी अवगत करवा चुके हैं.लेकिन सड़क सुधार का कार्य नहीं हुआ है.जिस कारण यह दुर्घटना पेश आई है.उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटना की जांच कर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए. 

इस बारे में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के प्रधानाचार्य प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि दुर्घटना में उनके स्कूल की बच्चियां सुरक्षित हैं.इस मामले में उन्होंने जिला खेलकूद कमेटी द्वारा प्रतियोगिता स्थल चयन पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए उन्होंने कहा कि कमेटी के प्रतियोगिता स्थल के चयन के दौरान वहां तक पहुंचने वाली सड़कों की व्यवस्था के साथ साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को भी ध्यान में रखना चाहिए.

उधर इस बारे में लोनिवि अधिशाषी अभियंता मंडल भरमौर इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि सड़क कंकरीट की बनाई गई है इसलिए उसके खराब होने का कोई मुद्दा नहीं है.वहीं अगर लोगों को सड़क की चढ़ाई से परेशानी हो रही है तो वे अपनी जमीन सड़क के लिए दें ताकि विभाग सड़क की तीखी चढ़ाई की समस्या को भी ठीक कर सके.उन्होंने कहा कि इस सड़क पर बस योग्य है व कंकरीट से पक्का किया गया है.इसलिए दुर्घटनाओं के लिए लोनिवि को जिम्मदार ठहराना गलत है.

दुर्घटना का पता चलने के बाद एसडीएम चम्बा दीप्ति मंढोत्रा ने जांच के आदेश दिए हैं.उन्होंने कहा कि मामले में जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेंगी.उन्होंने बताया कि लोगों की शिकायत पर इससे पूर्व भी वे लोनिवि से सड़क मार्ग दुरुस्त करवा चुकी हैं.

Exit mobile version