रोजाना24,चम्बा : गत दिवस भारी वर्षा के कारण शिक्षा खंड गैहरा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला त्रिलोचन में बाढ़ की स्थिति बन गई.स्कूल के ऊपरी भाग से बह कर आने वाला पानी स्कूल परिसर में घुस गया जिस कारण स्कूली बच्चों व अध्यापकों में अफरातफरी व भय का माहौल बन गया.दोपहर बाद दो बजे से सांय साढे पांच बजे तक बच्चे व अध्यापक स्कूल से बाहर नहीं निकल पाए.
स्कूल के मुख्य अध्यापक रविन्दर राणा व दीपक ने बच्चों को स्कूल परिसर में ही सुरक्षित रखा.रविन्दर राणा ने कहा कि स्कूल के पिछले हिस्से में सुरक्षा दीवार न होने के कारण ऊपरी पहाड़ी का सारा पानी व कीचड़ स्कूल परिसर में पहुंच जाता है.पानी का बहाव इतना तेज होता है कि इसमें बच्चों के बह जाने तक का खतरा होता है.अगर इस स्कूल को चार दीवारी लग जाती है तो बच्चे सुरक्षित पढ़ाई कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि अगर पानी लगातार स्कूल परिसर से होकर बहता रहा तो स्कूल भवन के क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना है.इस संदर्भ में शिक्षा विभाग गैहरा को सूचित कर दिया गया है.
वर्षा से स्कूल में भरे कीचड़ व बच्चों द्वारा अभिभावकों को परिस्थिति से अवगत करवाने के बाद अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि इस स्कूल को जल्द चार दीवारी लगाई जाए.