सीवरेज लाईन दुरुस्त होने की बंधी उम्मीद.

रोजाना24,चम्बा :भरमौर मुख्यालय व आसपास के गांवों को सीवरेज सुविधा देने के उद्देश्य से बिछाई गई सीवरेज लाईन शुरू से ही लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है.मुख्यालय से निकली यह लाईन गोरपटा, धरकौता,सेरी आदि गांवों के रास्तों में लीकेज के कारण घरों व खेतों में गंदगी फैला रही है.

लोगों की समस्या को नि हटाने से लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने इसे मुरम्मत करने का निर्णय लिया है.विभागीय सहायक अभियंता शरती राम शर्मा ने आज मौके पर जाकर व्यवस्था की पड़ताल की.उन्होंने कहा कि बंद पड़ी सीवरेज की समूची लाइनों की नये सिरे से मुरम्मत की जाएगी.उन्होने कहा कि मणिमहेश यात्रा शुरू होने तक इसे ठीक कर लिया जाएगा.इस दौरान उनके साथ भाजयुमो मंडलाध्यक्ष राजेंद्र बंटी कपूर व देवदत्त शर्मा भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि मुख्यालय से निकलने वाली सारी गंदगी सैप्टिक टैंकों तक पहुंचने से पहले ही लोगों के  खेतों व घरों में ही रिस रही है जिस कारण स्थानीय लोग भी काफी परेशान हैं.

विभाग द्वारा इसके मुरम्मत कार्य शुरू किए जाने से लोगों में राहत मिलने की उम्मीद जगी है.