Site icon रोजाना 24

टैक्स भरते हैं हम और सवारी ढोते हैं निजि वाहन – टैक्सी चालक संघ.

रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल में टैक्सी चालकों ने निजि वाहनों में सवारी ढोने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.टैक्सी चालकों ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा को पत्र लिखकर कहा है कि भरमौर क्षेत्र में निजि वाहनों में सवारियां कोई जा रही हैं जबकि सरकार को हर वर्ष हजारों रुपये का टैक्स देने वाले टैक्सी चालक खाली बैठे रह जाते हैं.उन्होंने कहा कि सरकार को टैक्स देने वाले टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा करना भी परिवहन अधिकारी का कर्तव्य है.टैक्सी चालकों ने कहा कि सरकार को टैक्स न देने वाले निजि वाहन चालकों के कम किराए में बुकिंग कर सवारियां ढोने के काम से टैक्स भरने वाले टैक्सी ऑपरेटर कैसे प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं.ऐसे में अगर विभाग इस मामले कोई कार्यवाही नहीं करता तो टैक्सी चालक भी अपने वाहनों के टैक्सी परिमिट कैंसिल करवाने को मजबूर होंगे.

टैक्सी चालकों ने निजी वाहन चालकों को दूसरे सिरे से भी घेरते हुए उन्हें पुराना बस अड्डा भरमौर की पार्किंग से हटाने के लिए पुलिस थाना भरमौर में भी शिकायत दर्ज करवाई है.टैक्सी चालकों ने कहा कि यह पार्किंग टैक्सियों के लिए है जबकि निजि वाहन चालक यहीं पर गाड़ियां खड़ी करके सवारियां को रहे हैं.जिसका विरोध करने पर निजि वाहन चालकों व टैक्सी चालकों में लड़ाई झगड़े की नौबत आ जाती है.

Exit mobile version