रोजाना24,चम्बा : जमीन छूती तारों के खतरे से घबराए पंचायत में दर्ज करवाई शिकायत.
भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत गरीमा के लोग जमीन व पेड़ों पर लटकी बिजली की तारों के खतरे से बहुत परेशान हैं.लोग कई माह से विभाग के पास शिकायत दर्ज करवा करवा कर थक चुके हैं.लेकिन अब तक समस्या का कोई हल नहीं हो पाया है.परेशान ग्रामीणों ने पंचायत में शिकायत दर्ज करवा कर समस्या का हल करवाने की मांग की है.पंचायत के उप प्रधान सतपाल पाली ने कहा कि दिनका से कडौता गांव की ओर जा रही इस विद्युत लाईन के लिए खम्भों की जगह जुगाड़ के सहारे काम चल रहा है.कहीं कहीं तो बिजली की तारें जमीन पर ही गिरी हुई थीं जिन्हें ग्रामीणों ने स्वयं उठा कर लकड़ी के काम चलाऊ खम्भे पर टांग दिया है.वहीं कई जगह तारें पेडों के बीच से गुजर रही हैं.बिजली की इन तारों के कारण लोगों को खेतों में काम करने में भी करंट लगने का खतरा बना हुआ है.उप प्रधान ने कहा कि रास्ते से गुजरती तारों का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों की छेड़छाड़ का है अगर किसी बच्चे ने धातु की तार या छड़ी से इन्हें छू दिया तो अंजाम भयावह हो सकता है.उन्होंने विद्युत विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इन तारों के लिए खम्भे लगाए जाएं ताकि लोग सुरक्षित रह सकें.
उधर इस बारे में विभागीय कनिष्ठ अभियंता दिनेश ठाकुर ने कहा कि विभाग इस लाईन को सुरक्षित बनाने की तैयारी कर रहा है.उन्होंने कहा कि इस लाईन में तीन से चार नये पोल लगाए जाएंगे.