रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के मैहला व भरमौर उपमंडलों में भारी वर्षा के कारण भारी नुकसान हुआ है.मैहला विकास खंड के से धरवाला तक के भूभाग में ओले गिरे जिससे फसलों व फलदार पौधों को भारी नुकसान हुआ है.जरंगला के पास विद्युत विभाग की 33 केवी लाईन टूट जाने से पूरे भरमौर उपमंडल मेें अंधेरा छा गया है.भरमौर उपमंडल की पहाड़ियों पर भी हिमपात हुआ है.सबसे बड़ी दुखद घटना भरमौर की ग्राम पंचायत घरेड़ में घटी है.यहां घोड़ी का गोठ नामक स्थान पर आसमानी बिजली गिरने से करीब 140 भेड़ बकरियों के मारे जाने की सूचना है.ग्राम पंचायत घरेड़ के प्रधान मिलाप चौहान ने कहा कि घटना सांय करीब साढे छ: बजे हुई है.गांव के लोग भेड पालकों की सहायता के लिए रवाना हो गए हैं.घरेड़ गांव से करीब चार किमी ऊपर पहाड़ी पर धुडैणका गांव के नारायण व कैलाश चंद नामक भेड पालकों के रेवड़ वर्षा से बचने के लिए इस गोठ में आश्रय लिए थे इसी दौरान आसमानी बिजली की चपेट में यह रेवड़ आ गया.घटना में नारायण की 80 व कैलाश की 40 भेड़ें मारे जाने की सूचना है.मारी गई भेड बकरियों की संख्या बढ़ भी सकती है.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर ने घटना की पुष्टि करते हुए राजस्व विभाग भरमौर की टीम को घटना स्थल पर जाकर नुक्सान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.