Site icon रोजाना 24

U-DISE PLUS में ऑनलाईन होगा सभी स्कूलों का रिकॉर्ड.

रोजाना24,चम्बा : राजकीय स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा,अध्यापकों द्वारा छात्रों को केवल पढ़ाने या छात्रों का चौबीसों घंटे किताबों का अध्ययन करने से ही नहीं आ सकती बल्कि इसके लिए स्कूल में बेहतरीन व्यवस्थाएं होना भी जरूरी है.

स्कूल में ढांचागत,मुफ्त किताबों,स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति,वर्दी आदि पर नजर रखने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों की ऑनलाईन जानकारी एकत्रित की जा रही है.इस संदर्भ में भरमौर शिक्षा खंड के परियोजना अधिकारी प्यार सिंह चाढ़क की अगुआई में आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिसमें अप्पर प्राईमरी बीआरसीसी पंजाब सिंह ठाकुर ने रावमापा व राजकीय उच्च विद्यालयों के क्रमशः प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को यू डाईस प्लस के माध्यम से डाटा अपलोड करने के बारे में जानकारी दी.पंजाब सिंह ठाकुर ने कहा कि तमाम सरकारी स्कूलों में कैसी व्यवस्थाएं हैं,इस बारे में यू डाईस प्लस पर रावमा व उच्च पाठशालाओं को ऑनलाईन ही जानकारी देनी होगी.जबकि माध्यमिक पाठशालाओं को ऑफलाईन जानकारी देनी होगी.यू डाईस प्लस पर दी गई जानकारी की पड़ताल के बाद ही कम असुविधाओं वाले स्कूलों को सरकार ग्रांट जारी कर सकेगी.

Exit mobile version