रोजाना24,चम्बा : तेज धूप या वर्षा के दौरान बस का इंतजार करने के लिए आपने सड़क के किनारे बनी वर्षाशालिका में आश्रय जरूर लिया होगा.और लो सुविधा के लिए सरकार का धन्यवाद भी किया होगा लेकिन ग्राम पंचायत छतराड़ी में बनी वर्षाशालिका में लोगों को यह सुविधा नहीं मिल रही.यात्रियों के रुकने के लिए बनाया गए इस रेन शैल्टर है टावर के लिए ढोई गई पाईपें व अन्य निर्माण सामग्री रखी गई है.छतराड़ी बस अड्डा पर बने इस शैल्टर में अक्सर ऐसी ही अव्यवस्था रहती है.जिस कारण यात्रियों को बस का इंतजार बाहर धूप या वर्षा में करना पड़ता है.
लोनिवि के कर्मचारी अधिकारी भी इस अव्यवस्था व पब्लिक सम्पत्ति के दुरुयोग से भली परिचत हैं लेकिन न जाने क्यों इसे रोकने की हिम्मत नहीं कर पा रहे .लोगों रा कहना है कि जब सरकारी तंत्र ही अपनी सम्पत्ति का दुरूपयोग नहीं रोक पा रहा तो आम लोग प्रशासन व विभाग पर कैसे भरोसा कर पाएंगे ?