Site icon रोजाना 24

जेपीजी मैमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी के दूसरे राऊंड में पहुंची स्नो लैपर्ड क्रिकेट टीम.

रोजाना24,भरमौर :भरमौर हैलिपैड में चल रही पंद्रहवी नॉकआऊट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज स्नो लैपर्ड क्रिकेट टीम ने शाईन स्टार बाड़ी को छ: रनों से हरा कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बारह ओवर में आठ विकेट खोकर बहत्तर रन बनाए.टीम के शिव कुमार ने सर्वाधिक चौबीस रनों का योगदान दिया.इसके अलावा डॉ अतुल ठाकुर,बालकृष्ण भट्ट ने भी बल्लेबाजी में बढ़िया हाथ दिखाए.

जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी शाईन स्टार बाड़ी की टीम नौ ओवर में सड़सठ रन बनाकर आलआऊट हो गई स्नो लैपर्ड क्रिकेट टीम की ओर से मनोज ठाकुर ने चार विकेट चटकाए.उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

प्रतियोगिता में भरमौर उपमंडल भर से छब्बीस टीमें भाग ले रही हैं.

Exit mobile version