Site icon रोजाना 24

विश्वविद्यालय अघ्ययन केंद्र परिसर में एनएसयूआई ने किया पौधारोपण.

रोजाना24,धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्नात्कोतर विद्यालय धर्मशाला व विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र मोहली धर्माशाला परिसर में एनएसएस प्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया.पौधारोपण में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा सहित,सचिव सोनू भारद्वाज,विशाल नेगी,जिला उपाध्यक्ष आशीष ठाकुर,जिला महासचिव सुनीता जरियाल,पूजा,सरिता,प्रियंका,अंजली,साहिल चम्बियाल,अमर,खेमराज,शुभम,अमन आदि प्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए पर्यावरण रक्षा की शपथ भी ली.

अविनाश शर्मा ने कहा कि धरती के हर व्यक्ति को पर्यावरण को बचाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करना होगा.अन्यथा हम अगली पीढ़ी के लिए भयानक परिस्थितियों वाला पर्यावरण छोड़ जाएंगे जिसमें जीवन नरक से भी बदतर होगा.

Exit mobile version