Site icon रोजाना 24

सरकारी तंत्र को बस छुट्टी से सरोकार ! पर्यावरण बचाने के लिए छात्र ही कर रहे चीख पुकार .

रोजाना24,चम्बा कल पांच जून को ईद उल फितर का अवकाश होने के कारण सभी स्कूलों व कार्यालयों में अवकाश है.चूंकि 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस भी मनाया जाता है इसलिए छुट्टी के कारण स्कूलों में एक दिन पूर्व ही पर्यावरण दिवस मनाया गया.स्कूलों में पर्यावरण सरंक्षण विषय पर प्रश्नोत्तरी,चित्रकला,भाषण,नारा लेखन व नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.वहीं स्कूली छात्र छात्राओं ने पर्यावरण सरंक्षण पर रैली निकाल कर लोगों को जागरूक भी किया.

गौरतलब है कि पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक बनाने के लिए सरकारी तंत्र को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए थी लेकिन विभागीय अधिकारी ईद उल फितर, महाराणा प्रताप जयंती व चुनाव ड्यूटी के एवज में मिली छुट्टियां बिताना ज्यादा जरूरी समझ रहे हैं.

प्रशासन व वन विभाग पर्यावरण को बचाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर अपनी भूमिका किस प्रकार निभा रहे हैं इस पर आज तो कोई हलचल नहीं हुई लेकिन उधर दूसरी ओर रावमापा औरा में इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पलक भारद्वाज ने पहला व अमीषा कुमारी ने दूसरा स्थान हासिल किया,चित्रकला प्रतियोगिता में अंकिता भारद्वाज ने पहला व ऋतु देवी ने दूसरा स्थान हासिल किया.नारा लेखन में रविंद्र शर्मा ने पहला व मधु देवी ने दूसरा स्थान हासिल किया.छात्रों ने पर्यावरण बचाने को लेकर एक रैली भी निकाली.स्कूल प्रधानाचार्य प्रेम सागर ने बच्चों को पर्यावरण के सरंक्षण के लिए पेड़ पौधों की आवश्यकता पर जोर दिया.

रावमापा खणी में आज सारा दिन पर्यावरण सरंक्षण विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं चलती रहीं.’वायु प्रदूषण के प्रभाव’ विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में इंदिरा सदन ने पहला स्थान हासिल किया.चित्रकला प्रतियोगिता में जमा कक्षा अंकित ने पर्यावरण पर सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग बनाई.शबनम के नारे ने प्रतियोगिता में खूब तालियां बटोरते हुए पहला स्थान हासिल किया.प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में इंदिरा सदन के गणेश व दीपिका कि टीम ने पहला स्थान हासिल किया.इस अवसर पर एक लघु वाटिका सा भी आयोजन किया गया.

स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप ठाकुर ने कहा कि धरती पर बढ़ती आबादी,अंधाधुंध निर्माणों के कारण वन भूमि सीमित होती जा रही है.वहीं वाहनों व फैक्टरियों के कारण तापमान में लगातार बढोतरी हो रही है.अगर हम लोग पर्यावरण बचाने में अपना योगदान नहीं देंगे तो निकट भविष्य में परिस्थितियां विकट हो जाएंगी.

उधर रावमापा छतराड़ी में भी एन एस एस के स्वयं सेवियों ने पर्यावरण सरंक्षण पर रैली निकाल कर लोगों को पौधा रोपण के लिए जागरूक किया.

कन्या रावमापा भरमौर में आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में जमा एक कक्षा कि मीना ने पहला व नवम् कक्षा की स्नेहा ने दूसरा स्थान हासिल किया.चित्रकला प्रतियोगिता में जमा दो कक्षा की डिम्पल ने पहला व दिव्यांशी ने दूसरा स्थान हासिल किया.भाषण प्रतियोगिता में नवम् कक्षा की ज्योति ने पहला व भानुप्रिया ने दूसरा स्थान हासिल किया.स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद भारद्वाज ने छात्राओं को पर्यावरण की रक्षा के लिए गांव के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया.उन्होंने कहा कि पर्यावरण सी रक्षा करना हर व्यक्ति कि कर्तव्य है.

उधर शिक्षा खंड गैहरा की रामापा जउआ में मुख्याध्यापक कृष्ण पखरेटिया ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण विषय पर जागरूकता रैली निकाली.स्कूल में आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में 8वीं कक्षा के अभय ने पहला स्थान व मीनाक्षी ने दूसरा स्थान हासिल किया.चित्र कला प्रतियोगिता में छठी कक्षा के हिमांशु ने पहला व आठवीं कक्षा की मुस्कान ने दूसरा स्थान हासिल किया.

Exit mobile version