रोजाना24,चम्बा :आज सुबह चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए पर बड़ी दुर्घटना होने से टल गई.बीती शाम खड़ामुख लूणा के बीच स्थित ढकोग नामक स्थान के पास भरमौर से धर्मशाला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की रात्री बस सेवा खराब हो गई थी.चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और परिवहन निगम ने ढकोग से तरेला रूट पर गई बस से इस रात्री बस को सवारियों को धर्मशाला के लिए रवाना कर दिया.
आज सुबह जब सड़क के किनारे खराब बस के पास से एक ट्रक गुजरने लगा तो ट्रक का एक पहिया सड़क से नीचे उतर गया.चम्बा से भरमौर की ओर सामान लेकर जा रहा यह ट्रक टायर नीचे उतरने से एक बारगी तो पूरी तरह से नदी की ओर झूल गया और क्रैश बैरियर ट्रक का हल्का धक्का भी सहन नहीं कर पाया और अपनी जगह से उखड़ गया.चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रक को तुरंत पीछे किया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.घटना के दौरान वहां काफी समय तक यातायात जाम रहा. बाद में बस को मुहम्मद के लिए वहां से चम्बा ले जाया गया.
गौरतलब है कि निगम की बस खराब होने के कारण सड़क से बड़े वाहनों को निकलने के लिए बहुत कम जगह बची थी.