रोजाना24,चम्बा : सड़क मार्ग से वंचित सेब उत्पादकों व एचपीपीटीसीएल कम्पनी से लगाए बागवान पहुंचे प्रशासन की शरण में.
ग्राम पंचायत खणी के वाहलो,लमणौता,डुंडरड़ा गांव के लोग सड़क मार्ग न बन पाने के कारण सरकार से खासे नाराज हैं.ग्रामीणों ने आज अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर को अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि उनके गांव के बागवान बेहतरीन प्रजाति के सेब उत्पादित करते हैं.लेकिन सड़क मार्ग न होने के कारण इन्हें मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाने में ही बड़ी पूंजी खर्च हो जाती है.जिस कारण बागवानों को सेब का उचित मुल्य ही नहीं मिल पाता.
फल सब्जी उत्पादक संघ भरमौर के अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के बागवानों के लिए सड़क मार्ग न होना ही समस्या नहीं बल्कि अब विद्युत ट्रांसमिशन लाईन बिछा रही कम्पनी एचपीपीटीसीएल ने भी बागवानों के समक्ष नित नई समस्याएं पैदा करना शुरू कर दिया है.उन्होंने कहा कि कम्पनी ने भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को उचित पैसा नहीं दिया है.वहीं बागवानों की निजि भूमि में सरिया,सीमेंट,रेत,बजरी जैसी निर्माण सामग्री फैंक कर उसे बरबाद किया जा रहा है.किसानों बागवानों ने प्रशासन से इन दोनों समस्याओं से निजात दिलाने सी मांग की है.