रोजाना24,चम्बा : मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत आज भरमौर की दूर दराज पंचायत बडगाम मे विधायक जियालाल लाल कपूर द्वारा लोगों को 113 गैस कनेक्शन वितरित किए गए.इस दौरान विधायक स्थानीय लोगों की समस्ययाओं से भी रूबरू हुए. क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने इन्हे जल्द निपटाने का आश्वासन भी दिया. इस मौके पर उनके साथ एडीएम भरमौर पी पी सिंह बीडीओ भरमौर व ग्राम पंचायत बडग्राम के प्रधान काहन सिंह भाजपा मीडिया प्रभारी भरमौर अनिल कुमार मौजूद रहे।
विधायक ने जनजातीय क्षेत्र की दूरदराज की पंचायत में सुनी जनसमस्याएं.
