Site icon रोजाना 24

तम्बाकू सेवन मतलब धीमी,दर्दनाक व महंगी मौत !


रोजाना24,भरमौर : भरमौर उपमंडल के विभिन्न स्कूलों में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया.इस अवसर पर स्कूलों में तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के विषय पर भाषण प्रतियोगिता,चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.

श्री जय कृष्ण गिरि पब्लिक हाई स्कूल भरमौर में स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने छात्र छात्राओं को तम्बाकू उत्पादों से दूर रहने की नसीहत दी.उन्होंने अभिभावकों को भी इस बारे में सचेत करते हुए कहा कि जिन परवारों में अभिभावक धूम्रपान या तम्बाकू का अन्य तरीके से उपभोग करते हैं वे अपने बच्चों को तम्बाकू उत्पाद खरीदने के लिए न भेजें.इस अवसर पर स्कूल में आयोजित तम्बाकू निषेध विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में आकाश प्रथम व मोहिनी द्वित्तीय स्थान पर रहे.नारा लेखन में लक्ष्मी सदन प्रथम व गांधी सदन द्वित्तीय स्थान पर रहे.कनिष्ठ वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में  वैशाली प्रथम व नैंसी द्वित्तीय स्थान पर रहे.इस वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा प्रथम व आशीष द्वित्तीय स्थान पर रहे.

इस अवसर पर रावमापा भरमौर में भी छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया.भाषण प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में आरुषि प्रथम व मधु द्वित्तीय स्थान पर रही.नारा लेखन में शीतल प्रथम आशा द्वित्तीय स्थान पर रहीं.चित्रकला प्रतियोगिता में कल्पना चौहान प्रथम व सताक्षी द्वित्तीय स्थान पर रहीं.

प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग की भाषण प्रतियोगिता गोनिक प्रथम निखिल द्वित्तीय स्थान पर रहे.नारा लेखन में सुशील प्रथम व श्याम दूसरे स्थान पर रहे.चित्रकला प्रतियोगिता में गोविंद ठाकुर प्रथम व उज्जवल दूसरे स्थान पर रहे.

इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने छात्र छात्राओं को तम्बाकू सहित अन्य प्रकार के नशे से भी दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि तम्बाकू सेवन से होने वाली गम्भीर बीमरियों के कारण लाखों लोग प्रतिवर्ष अकल मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं.उन्होंने कहा कि यूं तो 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना वर्जित है लेकिन इसमें तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं को भी विशेष जागरूकता अपनानी होगी.

इस दौरान रावमापा औरा के छात्र छात्राओं ने भी तम्बाकू उत्पादों के सेवन के विरोध में एक रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया.

Exit mobile version