रोजाना24,चम्बा :रावमापा भरमौर में आज चाईल्डलाईन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम में चाईल्डलाईन समन्वयक कौंसिल टीम के सदस्य काजू राम ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को अनाथ,अल्प अनाथ,दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार द्वारा आर्थिक योजनाओं की जानकारी दी गई.इस दौरान उन्होंने बाल विवाह,बाल मजदूरी,बाल शोषण, बच्चों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लक्ष्य निर्धारण में बच्चों की सहायता करें.
इस दौरान पुलिस थाना प्रभारी नीतिन चौहान ने बच्चों को पोक्सो अधिनियम,आपात स्थिति में चाईल्ड हैल्प लाईन नं 1098,गुड़िया हेल्प लाईन,1515 व होशियार हेल्प लाईन 1090 व पुलिस सहायता नं 100 के प्रयोग के विषय में जानकारी प्रदान की.उन्होंने कहा कि बच्चों को यह नं हर वक्त याद रहने चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की आपात सहायता के दौरान के मोबाईल या लैंडलाईन फोन से यह नं डायल कर सकें.
इस दौरान स्कूल में प्रश्नोतरी का प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रियंका,दीपक व आकाश की टीम प्रथम,ऋया,विजय, व आरूषी की टीम द्वित्तीय स्थान पर व तरुण,तब्बू व कीर्ति की टीम तीसरे स्थान पर रही.
कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने पुलिस व चईल्ड हैल्पलाईन टीम का धन्यवाद किया.