Site icon रोजाना 24

आंगन में घुसकर भालू ने बैल पर किया हमला…लोग दहशत में !

रोजाना24,चम्बा :भरमौर उपमंडल की करीब करीब सभी पंचायतों में भालुओं का हस्तक्षेप है.दो दिन पूर्व ग्राम पंचायत सियूंर के जोगिन्दर सिंह पुत्र बिशनू राम के आंगन में बंधे बैल पर भालू ने हमला कर उसेगम्भीर रूप से घायल कर दिया.भालू ने हमला रात के वक्त किया.भालू के हमले से घायल बैल रस्सी तोड़ कर भाग निकला लेकिन भालू ने खेत में फिर से इसे दबोच लिया.जब तक घर वाले बैल की सहायता करने पहुंचते भालू उसे बुरी तरह से घायल कर चुका था.लोगों के शोर मचाने के बाद बाद भालू वहां से भाग गया.जोगिन्दर सिंह ने गांव की पशु चिकित्सा केंद्र तैनात वैटनरी फार्मासिस्ट राजेश कुमार को इस बारे में सूचित किया.वैटनरी फार्मासिस्ट ने कहा कि बैल को प्राथमिक चिकित्सा के साथ साथ अन्य उपचार भी किया जा रहा है लेकिन घाव बहुत गहरे व अंदरूनी अंगों तक पहुंच चुके हैं जिस कारण बैल की दशा गम्भीर है.

लोगों का कहना है कि भालू ने बाल पर हमला किया है इसलिए घटना को मामूली समझा जा रही है.अगर प्रशासन व वन विभाग समय पर न जागा तो भालू लोगों को घर में घुसकर मारना शुरू कर देंगे.वैसे लोगों का दिन ढलने के बाद घरों से निकलना दूभर हे चुका है.गांव से बाहर निकलने पर भालू के हमले का खौफ हर वक्त बना रहता है.वहीं बच्चों को स्कूल भेजने में भी असुरक्षा महसूस होने लगी है.

Exit mobile version