Site icon रोजाना 24

जैव विविधता का सरंक्षण करेगा मानव के भविष्य का निर्धारण !

रोजाना24,भरमौर : जैव विविधता सरंक्षण दिवस पर स्कूलों में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं.

चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र के स्कूलों में आज जैव विविधता सरंक्षण दिवस मनाया गया.स्कूल श्री ज य कृष्ण गिरि पब्लिक हाई स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को जैव विविधता के बारे में जानकारी दी.उन्होंने कहा कि हमारे चारों ओर प्रकृति द्वारा उत्पन्न पेड़-पौधे , जीव-जन्तु,जड़ी-बूटियां हमारे जैव मंडल का विभिन्न हिस्सा हैं.इनमें से किसी की भी संख्या या मात्रा में कमी होना धरती की मानव जाति के जीवन के लिए संकट पैदा हो सकता है.

वहीं कन्या रावमापा भरमौर में इस अवसर पर जैव विविधता विषय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं  आयोजित करवाई गईं.स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद भारद्वाज ने प्रतियोगिता की विजयी छात्राओं को ईनाम देकर सम्मानित किया.उन्होंने कहा कि धरती के हर इन्सान के जैव विविधता के सरंक्षण की शपथ लेनी चाहिए.क्योंकि महिषासुर की तरह ही इनसान स्वयं ही इसके वैध व अवैध दोहन से पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाने पर आतुर है.

जैव विविधता सरंक्षण दिवस हर वर्ष 22 मई को मनाया जाता है.

Exit mobile version