Site icon रोजाना 24

इन पोलिंग बूथों पर बिना बिजली होगा मतदान !

रोजाना24,चम्बा :19 मई को लोस चुनाव का अंतिम चरण है हिमाचल प्रदेश की चारों लोस सीटों पर 19 मई को चुनाव होगा लेकिन भरमौर निर्वाचन क्षेत्र के 110 मतदान केंद्रों में दो मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जहां बिना बिजली के ही मतदान होगा.ग्राम पंचायत बजोल के मतदान केंद्र ग्रौंडा व ग्राम पंचायत बजोल के कियूर में अभी बिजली की व्यवस्था नहीं हुई है.जिस कारण इन पोलिंग बूथों पर बिजली के अभाव में कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.भरमौर मुख्यालय से आज पोलिंग टीमें अपने अपने पोलिंग स्टेशनों की ओर रवाना हो गई हैं लेकिन इन दोनों पोलिंग बूथों पर तैनात टीमें परेशान दिख रही थीं.बिजली न होने के कारण यह रोलिंग पार्टियां अपने साथ लालटेन,मोबाईल चार्ज करने के लिए पॉवर बैंक आदि सामग्री भी ले गए हैं.

हालांकि ईवीएम,ववीपैट,वैलेट युनिट सब मशीनें बैटरी ऑपरेटिड व पूरी चार्ज हैं लेकिन आपात स्थिति बिजली का न होना किसी बड़ी समस्या का कारण बन सकता है.

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत बजोल के मतदान बूथ के अलावा दूसरे गांवों में इस वर्ष बिजली बहाल ही नहीं हुई है.

पंचायत के पूर्व प्रधान राजीव कुमार बताते हैं कि बिजली बोर्ड का कोई अधिकारी यहां व्यवस्था देखने नहीं आया है.वे कई बार विभागीय अधिकारियों से जल्द बिजली बहाल करने की मांग कर चुके हां लेकिन विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही.

लोगों का कहना है कि विभाग अगर चुनाव आयोग के निर्देशों पर काम नहीं कर रहा तो आम जनता की कितनी सुनता होगा यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.

Exit mobile version