भरमौर में शुरू हुई वर्षा, हैलिपैड में मतदान पूर्वाभ्यास.

रोजाना24,भरमौर :जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज का दिन वर्षा से शुरू हुआ है.सुबह साढे नौ बजे से शुरू हुई वर्षा से क्षेत्र में तापमान तो गिरा ही है.चुनाव ड्यूटी के पूर्वाभ्यास पर पहुंचे कर्मचारियों के सामने भी समस्या खड़ी हो गई है.

चूंकि पूर्वाभ्यास हैलिपैड की खुली जगह में  होनी है ऐसे में चुनावी पूर्वाभ्यास करने वाले कर्मचारी यह सोच कर परेशान हैं कि वर्षा में यह कार्य कैसे होगा ?

वहीं दूसरी ओर किसानों बागवानों ने खरीफ की बीजाई के लिए वर्षा को लाभदायक बताया है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 मई  तक हर रोज वर्षा या आसमान में बादल छाए रहने की सम्भावना बनी हुई है