Site icon रोजाना 24

पॉवर कट : कम्पनियों के आगे विद्युत विभाग व प्रशासन भी नतमस्तक ?

रोजाना24,चम्बा : पिछले कुछ माह से भरमौर क्षेत्र के लोग विद्युत कटों से परेशान हैं.समस्या समाधान की तमाम शिकायतें सिसकियां भर कर दम तोड़ चुकी हैं.

हिमाचल प्रदेश में भरमौर क्षेत्र भले ही सर्वाधिक विद्युत परियोजनाएं चला रहा हो लेकिन बिजली की समस्या का सामना भी भरमौर क्षेत्र के लोगों को ही करना पड़ रहा है.बीते एक माह से क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौनी के कारण लोगों के बिजली आधारित कार्यों, व सरकारी व गैर सरकारी कार्य करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.क्षेत्र में हर रोज पंद्रह से बीस बार बिजली बंद होना आम हो गया है.

लोगों ने इस बारे में एक शिकायत पत्र विद्युत विभाग के सहायक अभियंता भरमौर,अधिशाषी अभियंता चम्बा, अधीक्षण अभियंता डलहौजी व उपायुक्त चम्बा तक को भी भेजा है.लोगों ने विभाग से मांग की है कि वे जल्द इस समस्या का समाधान करें अन्यथा वे विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

इस संदर्भ में विभागीय अधिशाषी अभियंता योगेश शर्मा ने कहा कि चम्बा भरमौर क्षेत्र विद्युत निर्माण कर रही परियोजनाएं क्षमता से अधिक बिजली उत्पादन कर रही हैं.चूंकि विद्युत बोर्ड की तारें इस अतिरिक्त लोढ़ को सहन नहीं कर पा रही इस कारण बार बार बिजली बाधित हो रही है.उन्होंने कहा कि  बोर्ड ने इन विद्युत परियोजनाओं को निर्धारित क्षमता से कम बिजली उत्पादन करने के निर्देश दिए हैं.

उधर इस संदर्भ में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने विभागीय सहायक अभियंता को तलब कर कार्यवाही के निर्देश भी दिए लेकिन असर ढाक के तीन पात ही रहा है.

गौरतलब है कि विद्युत परियोजनाएं इस समय नदी नालों में बढ़े हुए जलस्तर का का लाभ उठाकर क्षमता से अधिक बिजली उत्पादित कर स्वयं तो मुनाफा कूट रही हैं लेकिन विद्युत उपभोक्ताओं को पैसे देकर भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

विडम्बना यह है कि हजारों लोगों की परेशानी का कारण बनी इन विद्युत परियोजना प्रबंधन पर न तो विद्युत विभाग  के अधिकारियों की चल रही है व न ही प्रशासन की . प्रशासन अपने अधीस्थ अधिकारियों को आगामी कार्यवाही के निर्देश तो देते हैं लेकिन उन आदेशों को विद्युत परियोजना प्रबंधन कितनी तवज्जो देते हैं यह विद्युत कटोंअ के जारी रहने से पता चल ही रहा है. हालात लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि आखिर क्या कारण हैं कि इन कम्पनी प्रबंधकों पर किसी की नहीं चलती ?

Exit mobile version