Site icon रोजाना 24

इस बार मतदान कक्ष में मिलेंगी दो बैलेट युनिट्स !

रोजाना24,चम्बा : लोस चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह ने आज जानकारी देते हुए कहा की भरमौर  पांगी विधानसभा क्षेत्र के सामान्य लोक सभा निर्वाचन के लिए इस मर्तबा दो बैलट  यूनिट्स प्रयोग  की जाएंगी क्योंकि इस बार मंडी  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या अधिक है लिहाजा दो बैलट  यूनिट्स से मतदान को अंजाम दिया जाएगा इस बार मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसलिए यह व्यवस्था की गई है। भरमौर सचिवालय के सभागार भवन में पोलिंग पार्टियों को चरणबद्ध तरीके से बैलट यूनिट्स को जोड़ने का तथा  मतदान करवाने का भी  प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अड़चन पैदा ना हो।

सहायक रिटर्निंग  अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र में 145 मतदान केंद्र हैं जिनके लिए 290  बैलट  यूनिट्स तैयार की गई है तथा 146 रिजर्व में रखी गई है उन्होंने कहा कि भरमौर के 12 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की जाएगी जिनमें मतदान केंद्र भरमौर एक भरमौर दो मलकोता सचूई पनसई गरोला चणहोता होली महैला छतराड़ी घरेड़ पालदा मैं वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी।

उन्होंने कहा कि भरमौर में 18 माइक्रो ऑब्जर्वर तथा पांगी  में 4 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं उन्होंने कहा कि भरमौर में पोस्टल बैलट पेपर व ईडीसी तैयार करने का कार्य प्रगति पर है । इस दौरान 303 पोस्टल बैलट पेपर तथा 580 के करीब ईडीसी तैयार कर् मतदान ड्यूटी में  तैनात कर्मियों को जारी कर दिए गए हैं।

Exit mobile version