रोजाना24,चम्बा : लोनिवि राख उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कोढला-छतराड़ी-कूंर सड़क मार्ग आज दोपहर बाद से ही यातायात के लिए बंद है.लोनिवि द्वारा कूंर सड़क मार्ग को साफ करने के उद्देश्य से हटाए गये मलबे को सड़क से नीचे फेंक दिया गया जिससे छतराड़ी को कोढला से जोड़ने वाला सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया.सड़क मार्ग बंद होने के कारण बाधित स्थल के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं.छुट्टी होने के कारण बहुत से लोग आज विश्व प्रसिद्ध शिव शक्ति मंदिर छतराड़ी में माथा टेक ने भी आए थे जोकि सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण वहीं फंसकर रह गए.लोगों ने वहां मौजूद लोनिवि कर्मचारियों से सड़क मार्ग बहाल करने की मांग भी की लेकिन कर्मचारियों ने उपरी सड़क से मलबा गिराना जारी रखा .लम्बा वक्त बीत जाने के बाद भी जब सड़क मार्ग न खोला गया तो स्थानीय युवकों ने स्वयं रास्ता बनाने के प्रयास भी किये.
गौरतलब है कि इस मार्ग पर दिसम्बर 2018 के बाद बस रूट बहाल नहीं हो पाया है.कई लोगों द्वारा जिलाधीश चम्बा से इस बारे में शिकायत करने के बाद विभाग ने सड़क मार्ग बहाल करने का कार्य शुरू किया.गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी को आपात स्वास्थ्य सहायता की आवश्यकता नहीं पड़ी अन्यथा मरीज को अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता.लोगों ने कहा कि लोनिवि कर्मी लोगों को समस्या में डालकर सड़क मार्ग खोलने का प्रयास कर रहे थे.उनका कहना था कि नियमानुसार एक सड़क खोलने के लिए दूसरी सड़क को अवरुद्ध नहीं किया जा सकता.उधर इस बारे में विभागीय सहायक अभियंता ठाकुर सिंह उत्तम से मामले में टिप्पणी लेने का प्रयास किया गया लेकिन न तो वे कार्य स्थल पर मिले व न ही उन्होंने फोन कॉल रिसाव नहीं किया लेकिन वहां तैनात कर्मचारियों का कहना था कि अधिकारियों ने उन्हें ऐसे ही काम करने के निर्देश दे रखे हैं.