लोगों ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अंभियंता से मांग की है कि वे जल्द इस समस्या का समाधान करें अन्यथा वे विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.समस्या से परेशान स्थानीय उपभोक्ताओं ने समाजसेवी डॉ अतुल ठाकुर के प्रतिनिधित्व में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को एक ज्ञापन भी सौंपा.
इस संदर्भ में विभागीय अधिशाषी अभियंता योगेश शर्मा ने कहा कि चम्बा भरमौर क्षेत्र विद्युत निर्माण कर रही परियोजनाएं क्षमता से अधिक बिजली उत्पादन कर रही हैं.चूंकि विद्युत बोर्ड की तारें इस अतिरिक्त लोढ़ को सहन नहीं कर वा रही इस कारण बार बार बिजली बाधित हो रही है.उन्होंने कहा कि बोर्ड ने इन विद्युत परियोजनाओं को निर्धारित क्षमता से कम बिजली उत्पादन करने के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि विद्युत परियोजनाएं इस समय नदी नालों में बढ़े हुए जलस्तर का का लाभ उठाकर क्षमता से अधिक बिजली उत्पादित कर स्वयं तो मुनाफा कूट रही हैं लेकिन विद्युत उपभोक्ताओं को पैसे देकर भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.