Site icon रोजाना 24

….तो रद्द होगा विद्युत परियोजना को जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र !

रोजाना24,चम्बा : बजोली होली विद्युत परियोजना में स्थानीय युवाओं को रोजगार दो अन्यथा अनापत्ति प्रमाण पत्र होगा रद्द – ग्राम पंचायत बजोल.

चम्बा जिला की होली घाटी में निर्माणाधीन 180 मेगावाट क्षमता की जल विद्युत परियोजना में स्थानीय युवाओं को रोजगार न मिलने पर ग्राम पंचायत बजोल के प्रतिनिधियों की त्योड़ियां चढ़ गई हैं.पंचायत प्रधान सीमा देवी ने कहा है कि उक्त विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य में जुटी जीएमआर कम्पनी ने स्थानीय लोगों को स्थाई रोजगार देने,सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में सहयोग का वायदा कर लोगों की जमीन हथियाई थी.वहीं ग्राम पंचायतों ने भी लोगों के उत्थान की आशा देखते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिए थे लेकिन कम्पनी प्रबन्धन अपना मतलब पूरा होते देख क्षेत्र के लोगों के साथ धोखा करना शुरू कर दिया है.उन्होंने कहा कि जीएमआर व गैमन इंडिया नामक कम्पनी ने बहुत कम स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया वहीं अब स्थानीय युवाओं को काम से निकाल कर कम्पनी प्रबंधक अपने चहेतों व बाहरी लोगों को काम पर रख रहे हैं.उन्होंने कहा कि इन दोनों कंपनियों को तीन दिन में स्थानीय अपना निर्णय बताने का अल्टीमेटम दिया गया है.अगर कम्पनी प्रबन्धकों ने स्थानीय युवाओं को काम पर वापिस न रखा व क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों में सहयोग न किया तो पंचायत कम्पनी को जारी किए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र को रद्द कर देगी.

उधर पंचायत के पूर्व प्रधान राजीव कुमार ने कहा कि बीते वर्ष सितम्बर माह में भारी वर्षा व उसके बाद हिमपात के कारण पूरी होली घाटी में सड़कों,भूमि,भवनों,बगीचों आदि को बहुत नुक्सान हुआ लेकिन कम्पनियों ने राहत कार्य में अपना कोई योगदान नहीं दिया.उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पंचायत में आवष़श्यक कार्यवाही करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

Exit mobile version