Site icon रोजाना 24

जनजातीय क्षेत्र के स्कूल की पूजा जिला भर में प्रथम.

रोजाना24,चम्बा : जिला प्रशासन चम्बा की ‘काया कल्प प्रगति मुहिम’ के तहत आठवीं कक्षा की प्रगति परीक्षा के लिए 30 अप्रैल को हुई जिला स्तरीय परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है.चम्बा जिला के स्कूलों में अध्ययनरत आठवीं कक्षा के 8171 छात्र छात्राओं ने यह परीक्षा दी थी जिसमें भरमौर शिक्षा खंड के राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजसेई की पूजा देवी ने सौ फीसदी अंक हासिल कर जिला भर में पहली रैंक व स्थान हासिल किया है.इसके अलावा वरियता सूचि में शिक्षा खंड हरदासपुरा के रावमापा मंगला की सलोनी,शिक्षा खंड कलेहल के रावमापा कलेहल  के छात्र नयन शर्मा शिक्षा खंड मैहला के रावमापा गुआं की दीक्षा ने भी प्रथम स्थान हासिल किया है.वरीयता सूचि में 99% प्रतिशत अंकों के साथ शिक्षा खंड गैहरा के रावमापा ब्रेही की छात्रा काजल,शिक्षा खंड कियाणी की रामापा साल का छात्र तुषार मांडला व शिक्षा खंड मैहला की रामापा दाड़वीं की छात्रा शीतल कुमारी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे.जबकि 99% अंकों के साथ शिक्षा खंड भरमौर की रामापा पंजसेई का छात्र रजत शर्मा,शिक्षा खंड कलेहल की रावमापा लेसुईं की छात्रा गरिमा चौहान,शिक्षा खंड कियानी के स्कूल शक्तिदेहरा का अभिषेक,रामापा गेला की भूमिका,रावमपा मसरुंड की कशिश कपूर,शिक्षा खंड की रामापा बसोलदा का छात्र अच्युत वशिष्ट,शिक्षा खंड सुंडला के राउवि कंडी की रिद्धिमा राणा ने तृत्तीय स्थान हासिल किया. 

अंग्रेजी व गणित विषय की इस परीक्षा में सौ अंकों के प्रश्न पूछे गए थे.8171 बच्चों की रैंकिंग के टॉप टैन में रामापा पंजसेई के चार छात्रों ने जगह बनाई है.जिसमें रजत कुमार ने तीसरी,अनेहा ने पांचवी,व खुशी शर्मा ने आठवां स्थान हासिल किया है.जबकि रावमापा भरमौर के गोविंद ठाकुर व रामापा ग्रीमा के अंकुश ठाकुर भी संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर रहे.

रामापा पंजसेई के मुख्य अध्यापक पंजाब सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके स्कूल के बच्चों ने जिला स्तर की मार्च सूचि में शीर्ष स्थान बना कर पूरे भरमौर क्षेत्र को गौरवान्वित होने का सुअवसर दिया है.उन्होंने कहा कि पूजा बहुत ही होनहार है जो कि भविष्य की परीक्षाओं में भी उच्च स्थान हासिल करने की क्षमता रखती है.

गौरतलब है कि पिछड़ा जिला चम्बा में शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के उद्देश्य से उपायुक्त चम्बा ने कायाकल्प प्रगति मुहिम शुरू की है.जिसमें जिला भर के आठवीं कक्षा के छात्रों की यह परीक्षा दो चरणों में होती है.अगले चरण में यह परीक्षा स्कूलों में एसए दो परीक्षा से कुछ समय पूर्व आयोजित होगी.

Exit mobile version