स्कूल प्रबन्ध समिति अध्यक्ष हरि सिंह,व अन्य समिति सदस्यों जीवानंद,कृष्ण कुमार,दलीप कुमार,अशोक कुमार,जीत सिंह,रणजीत आदि ने कहा कि फरवरी माह में हुए हिमपात के बाद स्कूल भवन के पिछले भाग से लगते रास्ते व खेत भूसख्लन के कारण खिसक कर स्कूल भवन की दीवार से टिक गए हैं.जिससे स्कूल भवन की दीवार भी टेढ़ी हो गई है.वहीं दीवारों दरारें आ गई हैं.समिति सदस्यों ने कहा कि इस भवन में कक्षाएं चलाना बच्चों की जिन्दगी के लिए जोखिम भरा हो सकता है.
वहीं ग्राम पंचायत उलांसा की प्रधानता कुशला देवी ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में खंड शिक्षा विभाग को भी जानकारी देकर जल्द सुरक्षित भवन प्रदान करने की मांग की थी.लेकिन अब तक कहीं से कोई सहायता नहीं मिल पाई है.उन्होंने प्रशासन से इस बारे में जल्द कार्यवाही करने की मांग की है.