रोजाना24,चम्बा :निजी स्कूलों में भारी फीस बढ़ोतरी,स्कूलों द्वारा किताबें वर्दी बेचने आदि की खबरों पर संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा उपनिदेशक देवेन्दर पाल ने आज भरमौर शिक्षा खंड के तीन निजि स्कूलों श्री जय कृष्ण गिरी पब्लिक हाई स्कूल,शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल व डीएवी स्कूलों में निरीक्षण कर रिकॉर्ड जांचा.इस दौरान उनकी नजर में कुछ खास बड़ी खामी नजर नहीं आई.
उन्होंने कहा कि स्कूलों में ली जा रही फीस की पूरी जानकारी अभिभावकों को रसीद पर स्पष्ट रूप से समझ आनी चाहिए अगर एनुअल चार्ज ले रहे हैं तो उसमें यह बताया जाना भी जरूरी है कि इस चार्ज को क्यों लिया जाता है.
गौरतलब है कि निजि संस्थानों पर सरकारी अधिकारियों की जांच के दौरान निजि संस्थान संचालकों की जान हल्क में अटक जाती है लेकिन श्री जय कृष्ण गिरी स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने कुछ इस प्रकार से निजि स्कूलों का पक्ष उप शिक्षा निदेशक के समक्ष रखा कि उन्हें भी ़यह एहसास हो गया कि निजि स्कूलों को भी सरकार की ओर से सेमिनारों,टूर्णामेंटों,विज्ञान व प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए.
निजि स्कूलों में किताबें व वर्दी बेचने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि अगर अभिभावक शिकायत दर्ज करवाते हैं तो वे इस संदर्भ में जांच भी करवाएंगे.उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि सभी स्कूलों को बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार ही पाठ्यक्रम पढ़ाना होगा अन्यथा कार्यवाही निश्चित है.
अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने रावमापा खणी का भी दौरा किया जिसमें उन्होंने पाया कि स्कूल में स्टाफ की कमी व विज्ञान प्रयोगशाला की कमी थी.उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला भवन क निर्माण कार्य चल रहा है.वहीं अध्यापकों की कमी पूरी करने के लिए सरकार को अवगत करवाया जाएगा।