हिमाचल में ‘गद्देरन’ ने जीता दिल.हर सेकेंड में मिल रहा नया दर्शक.

रोजाना24,कांगड़ा : पहली बार गद्दी बोली में बनी फीचर फिल्म गद्देरन 14 अप्रैल रात आठ बजे से यू ट्यूब पर रिलीज हो चुकी है.तकनीक,कहानी,पात्रों का सधा हुआ अभिनय दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखता है.दर्शक खुद को फिल्म की कहानी से जुड़ा हुआ पाते हैं.फिल्म को लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं.यू ट्यूब पर इस फिल्म को चार दिन में ही 33 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.

फिल्म में चम्बा जिला के खज्जियार के जतिन्दर शर्मा व मैहला गांव की समीक्षा राणा मुख्य भूमिका में हैं.साहो के काकू राम,चम्बा के पंकज भारद्वाज पंजाबी फिल्मों में चरित्र भूमिका अदा करने वाली वीरा गिल के सपोर्टिंग रोल ने फिल्म को मजबूती प्रदान की है.फिल्म एक मजबूत इरादों वाली ऐसी लड़की की कहानी बताती है जो हर मुश्किल में अपनी जान को दांव पर लगाकर आगे बढ़कर हर जिम्मेदारी सम्भालने को तैयार रहती है.

फिल्म के निर्देशक मनोज चौहान बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग तीस दिन में पूरी की गई है.फिल्म शूट करने के लिए किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया गया.इसके लिए महंगे कैमरों,ड्रोन,ट्रॉली व हाई डैफिनिशन एडिटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है.फिल्म की एजिटिंग व मिक्सिंग में 18 माह का समय लग गया है.उन्होंने कहा कि पहले वे फिल्म को थियेटर स्क्रीन पर रिलीज करने वाले थे लेकिन गद्दी बोली में बनी इस फिल्म को देखने के लिए गद्दी बहुल जिला चम्बा में कोई फिल्म थियेटर न होने के कारण उन्होंने इसे यू ट्यूब पर रिलीज किया है.उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर इसे हर आम व खास व्यक्ति देख सकता है.वहीं युवा वर्ग अपने बड़े बुजुर्गों को भी यह फिल्म मोबाईल पर भी दिखा सकते हैं.वे चाहते हैं कि गद्दी बोली को पूरे जगत में वहचान मिले इसी उद्देश्य से उन्होंने फिल्म को गद्दी बोली में बनाया है. उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण के लिए उन्होंने कुछ लोगों से पैसा ले रखा है.चूंकि अब फिल्म की लागत पूरी करने के लिए उन्हें फिर से लोगों के सहयोग की आवश्यकता है.अगर लोग फिल्म की टिकट की दर से भी सहायता कर सकते हैं तो इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और भविष्य मैं और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे.उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पेटीएम व अन्य साधनों से आर्थिक मदद भेजी है.

मनोज चौहान जनजातीय क्षेत्र भरमौर के घरेड़ गांव से सम्बंध रखते हैं पिछले आठ वर्षों से वे वॉलीवुड में फिल्मों व धारावाहिकों में सहायक निर्देशक का कार्य कर चुके हैं.जिनमें केके मेनन अभिनीत फिल्म रहस्य,पहलाज निहलानी की फिल्म अवतार के अलावा सोनी टीवी पर अनामिका,परिवरिश,शुभ विवाह,कलर चैनल के धारावाहिक फुलवा,लाईफ ओके चैनल के धारावाहिक नादान परिंदे व देवों के देव महादेव के लिए भी सह-निर्देशन कर चुके हैं.वॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर चौकस भारद्वाज के लिए वे कई डाक्युमैंटरी का निर्माण भी कर चुके हैं.

मनोज चौहान के अनुसार उनका अगला प्रोजेक्ट शुरू होना लोगों द्वारा किए जाने वाले आर्थिक सहयोग पर निर्भर करेगा.