रोजाना24,चम्बा :चम्बा जिला में वर्ष 2016 में खुले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छतराड़ी में इस समय कम्प्यूटर व इलैक्ट्रीशियन नामक दो ट्रेडों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.इलैक्ट्रीशियन विभाग के दो वर्षीय कोर्स के लिए 42 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं.जबकि कम्प्यूटर ट्रेड में 26 प्रशिक्षु हैं.
इस संस्थान को शुरू हुए करीब तीन वर्ष पूरे होने वाले हैं लेकिन अब तक यह निजि भवन में ही चल रहा है.सरकार अभी तक इसे अपना भवन नहीं दे पाई है जिस कारण प्रशिक्षुओं को अपर्याप्त शौचालयों सहित कई अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
यही नहीं संस्थान के उद्घाटन के दौरान यहा तीन ट्रेड स्वीकृत हुए थे लेकिन पर्याप्त स्थान के अभाव में यहां मात्र दो ट्रेड ही शुरू हो पाए हैं.गौरतलब है कि चम्बा जिला विशेषकर भरमौर उपमंडल में दो दर्जन से अधिक जलविद्युत परियोजनाएं स्वीकृत हैं जिनमें प्रशिक्षित फिटर,पलम्बर,इलैक्ट्रीशियन,वैल्डर,टर्नर,कम्प्यूटर ऑपरेटर,ड्राइवर,मकैनिक आदि की आवश्यकता रहती है.सरकार अगर इस संस्थान को अपना भवन उपलब्ध करवा कर और ट्रेड बढ़ाती है तो इससे क्षेत्र के युवाओं को आसानी से प्रशिक्षण मिल जाएगा जिससे वे रोजगार प्राप्त कर सकेंगे.
संस्थान के प्रधानाचार्य सुनील कुमार का कहना है कि संस्थान में युवाओं को बेहतरीन व गुणात्मक प्रशिक्षण दिया जा रहा है.इस वर्ष संस्थान ने एनसीवीटी से सम्बंधता हासिल की है.इस वर्ष केवल कम्पयूटर विषय में ही 26 प्रशिक्षुओं का बैच बिठाया जाएगा.जबकि इलैक्ट्रीकल विभाग का गो वर्षीय कोर्स की कक्षाएं चल रही हैं.उन्होंने कहा कि संस्थान को अपना भवन दिलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि एशियन डेवलपमेंट बैंक इस संस्थान में प्रशिक्षण के लिए एक करोड़ रुपये की लागत की आवश्यक मशीनें उपलब्ध करवा रहा है.यह मशीनें पहुंचने के बाद प्रशिक्षुओं की ट्रेनिंग में और ज्यादा धार आ जाएगी.