सामान तो दूर,अर्थी ले जाने के लिए भी नहीं मिल रही राह .

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत गरोला में रास्तों व सड़कों की दशा पिछले चार माह से दयनीय बनी हुई है.पंचायत के बासंदा,स्वाई,ककरी गांवों के लोग सड़क व रास्तों के बिना परेशानी झेल रहे हैं.हालात तो उस वक्त परेशान करने वाले हो गए जब अर्थी को शमशानघाट तक पहुंचाने तक के लिए रास्ता नहीं मिल रहा था.

ग्राम पंचायत गरोला के ककरी गांव के बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु पश्चात अर्थी को अंतिम संस्कार के लिए गरोला के घटौली नाला स्थित शमशानघाट ले जाया जाने लगा तो बिन रास्ते के लोगों भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.लोगों ने स्वयं ही पैर टिकाने योग्य रास्ता बना कर अर्थी को शमशानघाट तक पहुंचाया.

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में बन रहा बासंदा – खताड़ी सड़क मार्ग पर लो नि वि ने मलबा फेंक कर उसे बंद कर रखा है.वहीं हिमपात के दौरान भूसख्लन से क्षतिग्रस्त हुए मार्गों को बहाल करने का भी कोई प्रयास नहीं किया जा रहा.उन्होंने प्रशासन व विभाग से मांग की है कि वे जल्द से सड़क व पैदल मार्गों को बहाल करें.