रोजाना24,चम्बा :गत दिवस एक नामी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में नौकरी के लिए दर्जनों युवक जनजातीय क्षेत्र भरमौर मुख्यालय पहुंचे थे.इंटरव्यू कार्यालय को ढूँढने के लिए यह लोग हर होटल व अन्य कार्यालयों के चक्कर काट रहे थे.जब इस बारे में रोजाना24.कॉम ने पड़ताल की तो पता चला कि भरमौर मुख्यालय में किसी कम्पनी ने कोई साक्षात्कार नहीं रखा था.युवक एक फेक व्हाट्सएप मैसेज के भरोसे ही इंटरव्यू देने के लिए करीब सत्तर युवक पठानकोट,नूरपुर,कांगड़ा के अलावा चम्बा जिला के विभिन्न भागों से भरमौर मुख्यालय पहुंचे थे.इनमें से गौरव,सुरजीत,सागर,कल्याण आदि ने कहा कि उन्हें व्हाट्स एप पर इंटरव्यू का मैसेज मिला था जिसे पढ़कर वे उसमें निर्धारित समय पर भरमौर पहुंच गए.लेकिन यहां इंटरव्यू के सम्बंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी.जिस कारण स्वयं को ठगा हुआ पा कर इन बेरोजगार युवाओं को मायूस होकर लौटना पड़ा.
व्हाट्सएप के एक झूठे मैसेज ने दर्जनों बेरोजगार युवाओं को ठगी का शिकार बना डाला.इस बारे में किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.