अब कम होने लगी उग्रता…अति संवेदनशीन मतदान केंद्रों की संख्या में आई कमी.

रोजाना24,चम्बा : चुनाव लोस के हों या विस के या फिर पंचायती राज संस्थाओं के.अपने पसंदीदा प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए मतदाताओं को रिझाने के अलावा डराने धमकाने का प्रयास भी होता रहा है.मतदाता किसी के प्रभाव में आए बिना मतदान का उपयोग कर सके इसके लिए निर्वाचन विभाग लगातार काम कर रहा है.मतदान केंद्रों को मतदाताओं के व्यवहार,बाहरी लोगों का मतदान में हस्ताक्षेप जैसे मामलों को मद्देनजर  रखते हुए उन्हें सामान्य, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में विभक्त किया गया है.भरमौर विस क्षेत्र में लोस चुनाव 2014 के दौरान 140 मतदान केंद्रों में से 22 संवेदनशील व 01 अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था.लेकिन इन लोस चुनावों के लिए इस विस क्षेत्र में अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र कोई नहीं रहा जबकि संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या इस बार भी बाईस ही है.पूरे चम्बा जिला में मात्र भरमौर विस क्षेत्र का कोई भी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में नहीं है जबकि चम्बा जिला में डलहौजी व चुराह विस में सबसे अधिक सात-सात अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

सहायक निर्वाचन अधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह बताते हैं कि समय के साथ मतदाता भी जागरूक हो रहे हैं.पहले की अपेक्षा लोगों की अब मतदान में हिस्सेदारी भी बढ़ रही है तो मतदान भी शांतिपूर्ण हो रहे हैं.उन्होंने कहा कि इस विस क्षेत्र की जटिल भौगोलिक स्थित,संचार व्यवस्था की कमी,जनजातीय क्षेत्र के दूर दराज भागों में मतदान केंद्रों की स्थिति,पडोसी राज्य जम्मु कश्मीर से लगती सीमाओं,अल्प संख्यकों को देखते हुए 22 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग मतदान के लिए भय रहित वातावरण उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहा है.

संवेदन शील मतदान केंद्र की श्रेणी में विकास खंड पांगी के चार मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक स्कूल लुज,मतदान केंद्र पंचायत घर किलाड़,मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला करियास,राजकीय प्राथमिक पाठशाला रेई.विकास खंड मैहला के नौ मतदान केंद्र रावमापा गुआं,रावमापा सुनारा,पटवारखाना प्रीणा,राप्रापा कुंडी,पंचायत घर लोथल,रावमापा मैहला,राप्रापा तुर,राप्रापा ऊपरला जऊआ व पंचायत घर छतराड़ी.और विकास खंड भरमौर के नौ मतदान केंद्रों रावमापा भरमौर 1,रावमापा भरमौर 2,राप्रापा मलकौता,पटवारखाना सचूईं,रावमापा खणी,रामापा स्वाई,वन विभाग विश्राम गृह गरोला व रावमापा होली को शामिल किया गया है.