स्कूली बच्चों ने भी जाना ईवीएम से वोट डालना.

रोजाना24,चम्बा : लोस चुनावों से पूर्व निर्वाचन विभाग मतदाताओं को मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवा देने का प्रयास कर रहा है.निर्वाचन विभाग की टीमें गांव गांव जाकर लोगों को वी वी पेट व ईवीएम मशीन पर वोट डालने की पुरी प्रक्रिया समझा रही हैं.

इस कड़ी में आज सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने क्वीन कार्यक्रम के तहत रावमापा होली में स्कूली छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व मतदान प्रक्रिया पर पूरी जानकारी दी.उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वे इस जानकारी को स्वंय तक सीमित न रखें बल्कि इस बारे में अपने परिवार के सदस्यों व आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें.सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सौ प्रतिशत मतदान होना चाहिए यह हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है.

निर्वाचन विभाग की टीम ने इस अवसर छात्र छात्राओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के बारे में भी तकनीकी बरीकियां सिखाईं.

रोजाना 24डॉट कॉम को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि भरमौर विस के भरमौर व मैहला विकास खंड के 110 मतदान केंद्रों में से नब्बे मतदान केंद्रों के मतदाताओं को वीवीपैट व ईवीएम के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया से जागरूक किया जा चुका है.